Samuel Umtiti, Belgium will never forget this name. Umtiti's header took France into the final of FIFA world Cup 2018. France defeated Belgium by 1-0. Umtiti was the real hero of the match who scored his third and most important goal of his life. Kylian Mbappe and Olivier Giroud was also on fire but failed to convert chances into goals.
फ्रांस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हरा दिया. फ्रांस की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही. उसने इससे पहले 1998 और 2006 में फाइनल में जगह बनाई थी. 1998 में वो विश्व विजेता बना था. वहीं बेल्जियम की किस्मत ने उन्हें एक बार फिर धोखा दे दिया. और सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. अब फाइनल में फ्रांस का सामना इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा.